📍 देहरादून | संवाददाता रिपोर्ट
देहरादून रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर ड्रामा सीन जैसा नजारा देखने को मिला 😮
जब लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन 🚄 के आगे दीपनगर रेलवे कॉलोनी की महिलाओं 👩👧👦 ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
महिलाओं का कहना था कि कॉलोनी में पिछले आठ दिनों से पानी की भारी किल्लत 💧 है और
रेलवे प्रशासन इस समस्या को नजरअंदाज कर रहा है।
🚨 ट्रेन को रोकने की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
काफी मशक्कत के बाद जब अधिकारियों ने पानी सप्लाई बहाल करने का आश्वासन ✅ दिया,
तब जाकर महिलाओं ने ट्रेन को रवाना होने दिया।
💧 दीपनगर कॉलोनी में 8 दिन से पानी गायब!
दीपनगर रेलवे कॉलोनी में करीब 70 परिवार रहते हैं 🏠।
8 अक्टूबर को कॉलोनी की मोटर जल जाने के बाद से पानी की आपूर्ति ठप 🚫 है।
महिलाओं ने बताया कि टैंकर से पानी तो भेजा जा रहा है,
पर वह पर्याप्त मात्रा में नहीं 💦, जिससे रोजमर्रा की ज़रूरतें पूरी नहीं हो पा रहीं।
गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे महिलाएं बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचीं 👶👩👧👦
और प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन के सामने नारेबाजी शुरू कर दी 📢।
👩🍼 “बच्चों को पानी नहीं मिल रहा, कैसे जिएं हम?” — आक्रोशित महिलाएं
महिलाओं ने कहा —
“हमारे घरों में आठ दिन से पानी नहीं आ रहा 😔। मोटर खराब हुई लेकिन कोई दुरुस्ती नहीं की गई।
अब बच्चे भी प्यासे हैं, टैंकर भेजते हैं तो आधा पानी ही देते हैं!”
महिलाओं के इस तेवर से रेलवे अधिकारी सकते में 😨 आ गए।
🚨 रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार 👨💼 तत्काल मौके पर पहुंचे।
उन्होंने मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ☎️ से बात कर
महिलाओं को आश्वासन दिया कि —
“गुरुवार से मोटर की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा 🔧
और जब तक समस्या दूर नहीं होती, रोजाना तीन टैंकर 🚛 भेजे जाएंगे।”
आश्वासन मिलने के बाद महिलाओं ने ट्रेन का रास्ता छोड़ा 🙏
और वंदे भारत ट्रेन अपने तय समय पर रवाना 🚆 हो गई।
🧩 पानी संकट क्यों बढ़ा?
दीपनगर रेलवे कॉलोनी में पुराना मोटर पंप सिस्टम ⚙️ वर्षों से इस्तेमाल हो रहा है।
बिजली व मोटर की खराबी के बाद पानी की सप्लाई ठप हो जाती है।
स्थानीय लोग लंबे समय से नई मोटर और पाइपलाइन 🧰 लगाने की मांग कर रहे हैं,
लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
💬 रेलवे अधिकारियों का बयान
स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया —
“महिलाओं की शिकायत वाजिब थी ✅। मुरादाबाद मंडल को रिपोर्ट भेज दी गई है।
पानी की आपूर्ति बहाल करने का काम तत्काल शुरू हो गया है।”
🧱 स्थानीय निवासियों की चेतावनी ⚠️
निवासियों ने चेताया कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो
वे दोबारा रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन करेंगे ✊।
लोगों ने कहा कि त्योहारों के समय इस तरह की दिक्कतें अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।


