खबर शेयर करें -

देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में अगले माह प्रस्तावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। इसी कड़ी में इन जिलों में मतदान के लिए बूथ निर्धारित कर दिए गए हैं।

47.72 लाख मतदाताओं के लिए मतदान को 10529 बूथ बनाए गए हैं। ऊधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक 1426 पोलिंग बूथ हैं, जबकि चंपावत में सबसे कम 393। यही नहीं, जल्द ही जिलों में पोलिंग बूथों का पिछले चुनाव के अनुभव के आधार पर संवेदनशील व अति संवेदनशील श्रेणी तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : यहां कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत,

47.72 लाख मतदाता चुनेंगे 66415 प्रतिनिधि

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची भी फाइनल कर दी गई है। मतदाताओं की कुल संख्या 47,72,020 है। इनमें 23,08,465 महिला, 24,63,183 पुरुष और 372 अन्य मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें -  🚨 ऑपरेशन कालनेमि: फर्जी डॉक्टर, नकली IAS और प्रेम जाल में फंसाने वाला इफराज गिरफ्तार ✋

ये सभी पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के 66415 पदों पर प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।

पोलिंग बूथ जिला संख्या
ऊधम सिंह नगर 1426
टिहरी 1301
अल्मोड़ा 1281
पौड़ी 1191
देहरादून 1090
नैनीताल 834
पिथौरागढ़ 796
चमोली 689
उत्तरकाशी 608
बागेश्वर 461
रुद्रप्रयाग 459
चंपावत 393
यह भी पढ़ें -  📜✨ कुमाऊँ विश्वविद्यालय में पं. गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर विशेष प्रदर्शनी, 10 से 30 सितम्बर तक 📜✨

इन पदों पर होना है चुनाव

पद संख्या
ग्राम प्रधान 7,499
ग्राम पंचायत सदस्य 55,583
क्षेत्र पंचायत सदस्य 2,975
जिला पंचायत सदस्य 358

पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी है। राज्य सरकार से परामर्श के बाद चुनाव के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

-सुशील कुमार, राज्य निर्वाचन आयुक्त।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad