*राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुणीधार, मानिला (अल्मोड़ा) में देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 12-दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ: छात्र छात्राएं सीखेंगे उद्यमिता के गुर*
आज दिनाँक 24.03.2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुणीधार, मानिला (अल्मोड़ा) के स्मार्टक्लास कक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० गोरखनाथ की अध्यक्षता में देवभूमि उत्तराखण्ड उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12-दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (ई०डी०पी०) का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ । प्रशिक्षण देने आए देवभूमि उद्यमिता केंद्र जिला प्रशिक्षण समन्वयक श्री नवीन सिंह जी का स्वागत गीत के साथ अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ० शैफाली सक्सेना, असि०प्रो० वनस्पति विज्ञान द्वारा किया गया । तत्पश्चात श्री नवीन सिंह जी द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्र-छात्राओं एवं बाहर से आए प्रशिक्षुओं को उद्यमिता एवं नवाचार के बारे में प्रोत्साहित करने हेतु देवभूमि उद्यमिता योजना की अवधारणा तथा उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी गई । महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ० खीला कोरंगा द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल डॉ० जितेन्द्र प्रसाद का शुभकामना संदेश सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम की इसी शृंखला में श्री नवीन सिंह जी द्वारा देवभूमि उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए समस्त प्रशिक्षुओं का पंजीकरण कार्य सम्पन्न कराया गया एवं प्रशिक्षण किट प्रदान की गई । श्री नवीन सिंह जी द्वारा वर्णित किया गया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नए भावी उद्यमियों, परिवर्तनात्मक व नई पद्धति की अवधारणा वाले प्रशिक्षुओं को स्टार्ट-अप उद्यमिता की ओर बढ़ने हेतु मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करेगा । साथ ही श्री नवीन सिंह जी द्वारा प्रशिक्षुओं के साथ उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्बन्धी विचार-विमर्श किया गया ।
अंततः कार्यक्रम अध्यक्ष व प्राचार्य महोदय डॉ० गोरखनाथ जी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को 12-दिवसीय देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रेरित करते हुए स्नेहाशीष प्रदान किया गया । साथ ही उनके द्वारा समस्त प्रशिक्षुओं को नव- उद्यमी बनने हेतु प्रेरित करते हुए देवभूमि उद्यमिता योजना का महत्व एवं रूपरेखा प्रस्तुत की गई । इस 12-दिवसीय देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को सफल बनाने की कड़ी में डॉ० संजय कुमार, डॉ० रेखा, डॉ० संतोष पंसारी, डॉ० गार्गी लोहनी, डॉ० भावना अग्रवाल, डॉ० उदय शर्मा, डॉ० खुशबू आर्या, डॉ० कविन्द्र भट्ट, डॉ० प्रियंका, डॉ० नरेश लाल एवं डॉ० महेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।


