खबर शेयर करें -

 

🧭 बिंदुखत्ता से लापता 16 वर्षीय बालिका का अब तक नहीं मिला सुराग

📍 लालकुआं (बिंदुखत्ता) | 27 जुलाई 2025

बिंदुखत्ता के पश्चिमी राजीवनगर से एक सप्ताह पूर्व लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी बबली का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों में गहरी चिंता व्याप्त है। परिजनों ने प्रशासन से बेटी को जल्द खोज निकालने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें -  Big breking ​🚧 रुद्रपुर में धामी सरकार का बड़ा एक्शन: ईदगाह की आड़ में 8 एकड़ नजूल भूमि का अवैध कब्ज़ा ध्वस्त, मदरसा सोसाइटी से जमीन मुक्त

🔴 मुख्य बिंदु:

  • 🧒 लापता किशोरी का नाम: बबली (पुत्री – श्याम पाल)
  • 📅 लापता होने की तिथि: 20 जुलाई 2025
  • 📍 स्थान: पश्चिमी राजीवनगर, VIP गेट, बिंदुखत्ता
  • 🚔 कोतवाली में दर्ज हुई गुमशुदगी
  • 😟 अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं
यह भी पढ़ें -  ​✈️ धामी सरकार का बड़ा कदम: गढ़वाल मंडल को मिली हवाई कनेक्टिविटी की नई उड़ान

परिजनों ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों, दोस्तों और सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।

🗣️ परिजनों की मांग: पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए बालिका को सुरक्षित बरामद करना चाहिए। घटना से परिवार पूरी तरह टूट चुका है।

यह भी पढ़ें -  ​Big breking 🔥 एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जवान समेत एक स्थानीय व्यक्ति घायल; एसएसपी नैनीताल ने लिया एक्शन

👁️‍🗨️ अपील: यदि किसी को भी बबली के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया कोतवाली लालकुआं या नजदीकी पुलिस थाने को तुरंत सूचना दें।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor