खबर शेयर करें -

 

🧭 बिंदुखत्ता से लापता 16 वर्षीय बालिका का अब तक नहीं मिला सुराग

📍 लालकुआं (बिंदुखत्ता) | 27 जुलाई 2025

बिंदुखत्ता के पश्चिमी राजीवनगर से एक सप्ताह पूर्व लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी बबली का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजनों में गहरी चिंता व्याप्त है। परिजनों ने प्रशासन से बेटी को जल्द खोज निकालने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

🔴 मुख्य बिंदु:

  • 🧒 लापता किशोरी का नाम: बबली (पुत्री – श्याम पाल)
  • 📅 लापता होने की तिथि: 20 जुलाई 2025
  • 📍 स्थान: पश्चिमी राजीवनगर, VIP गेट, बिंदुखत्ता
  • 🚔 कोतवाली में दर्ज हुई गुमशुदगी
  • 😟 अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं
यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

परिजनों ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों, दोस्तों और सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।

🗣️ परिजनों की मांग: पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए बालिका को सुरक्षित बरामद करना चाहिए। घटना से परिवार पूरी तरह टूट चुका है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

👁️‍🗨️ अपील: यदि किसी को भी बबली के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया कोतवाली लालकुआं या नजदीकी पुलिस थाने को तुरंत सूचना दें।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor