खबर शेयर करें -

दो किसानों के खेत में फाइटर जेट के फ्यूल टैंक पड़े मिले. मौके पर बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी पहुंचे. फायर स्टेशन से दमकल को बुलाया गया. बताया जा रहा है कि प्यूल टैंक के गिरने से किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो किसानों के खेत में फाइटर जेट के फ्यूल टैंक पड़े मिले. ऊंचाई से गिरने के बाद तेज धमाका हुआ और आसपास खेतों में काम कर रहे लोग डर गए. पास जाकर देखा कि टैंक से तेल बह रहा था. ग्रामीणों ने तुरंत ही 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी पहुंचे. फायर स्टेशन से दमकल को बुलवाया गया. यह मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के गाजीपुर का है. बताया जा रहा है कि IFA की टीम फ्यूल टैंकों को अपने साथ ले गई. एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान सिस्टम में आई खराबी के दौरान यह हादसा हुआ. दोपहर भारतीय वायुसेना के किरण विमान से दो फ्यूल टैंक गिर गए. इस दौरान विमान को सुरक्षित उतर लिया गया. प्यूल टैंक के गिरने से किसी तरह का कोई  जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें -  मदरसा बोर्ड भंग करने की सिफारिश, उत्तराखंड में बढ़ी हलचल, बाल आयोग अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

फाइटर फ्लेन के दो फ्यूल टैंक खेत में गिरे

जानकारी के मुताबिक बक्शी का तालाब के पास यह घटना हुई. यहां पर भारतीय एयर फोर्स का स्टेशन है और लगातार ट्रेनिंग चलती है. मौके पर पहुंची पुलिस और एयरफोर्स के अधिकारियों ने ड्रॉप टैंक को बरामद कर लिया और एयरफोर्स स्टेशन ले गए.

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर कांडा में तेंदुए की दहशत, आंगन में खेल रही मासूम को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

फ्यूल टैंक गिरने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ

एयरफोर्स के अधिकारियों के मुताबिक रुटीन ट्रेनिंग के दौरान कुछ खराबी आने से फ्यूल टैंक नीचे गिरे. लेकिन एयरक्राफ्ट को आराम से लैंड करा लिया गया. दोनों फ्यूल टैंक को बरामद कर लिया गया है. इसकी वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

You missed