खबर शेयर करें -

लालकुआं: नगर के अति व्यस्तम चौराहे पर स्थित दुकान के गल्ले से अज्ञात लोगों ने करीब 30 हजार की नगदी पार कर कर ली। दुकान स्वामी की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार की दोपहर को नगर के स्टेशन चौराहे पर स्थित गोगा कफ्रेंसरी स्वामी अशोक कुमार गुप्ता बगल में स्थित फल के ठेले वाले से दुकान का ध्यान रखने को कह कर शौचालय को चले गए। इसी दौरान वहां रेकी कर रहे दो पुरुष और एक महिला में से एक पुरुष और एक महिला ने फल वाले को व्यस्त किया। जबकि तीसरे पुरुष ने दुकान के अंदर से गल्ले में रखी करीब 30 हजार की धनराशि पार कर ली। जब तक दुकान स्वामी शौचालय से वापस आया तीनों फरार हो गए। बाद में दुकान स्वामी ने जब गल्ला देखा तो उसके होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे खाने गए तो उसमें दो पुरुषों एक महिला के द्वारा चोरी करने का पता चला। मामले में दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ