खबर शेयर करें -

WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली. इसी के साथ लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है. भारतीय टीम 10 सालों से ICC खिताब जीतने के लिए जूझ रही है.

उत्तराखंड शासन ने दर्जनों सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को किया इधर से उधर तबादला, जानिए किसके हुए तबादले

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (11 जून) को खत्म हो गया है. दो साल लंबे चले WTC के इस दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से जीत दर्ज की है.

इस हार के साथ ही एक बार फिर टीम इंडिया का ICC खिताब जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय टीम का यह सपना पिछले 10 सालों से लगातार टूटता आ रहा है. इस दौरान आईसीसी के 10 टूर्नामेंट हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने एक बार ही जीत दर्ज की है. उसके बाद लगातार 9 आईसीसी टूर्नामेंट में हार झेलनी पड़ रही है.

लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचे थे

कभी भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारती है, तो कभी फाइनल में पहुंचकर निराश होती है. इस बार भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. ऐसे में लग रहा था कि इस बार आईसीसी खिताब हाथ लग ही जाएगा, मगर एक बार फिर वही हुआ, जिसका डर था. भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी.

WTC फाइनल मैच का हाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम –  पहली पारी: 469, दूसरी पारी: 270/8 (घोषित)
भारतीय टीम –  पहली पारी: 296, दूसरी पारी: 234

आखिरी बार 2013 में जीता था ICC खिताब

भारतीय टीम ने आखिरी ICC खिताब 2013 में जीता था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत दर्ज कर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.

2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम ने अब तक 9 ICC टूर्नामेंट (WTC फाइनल 2023 समेत) खेले हैं. इन सभी 9 टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 4 बार फाइनल और 4 बार सेमीफाइनल खेला है. जबकि एक बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही टीम बाहर हो गई थी.

पिछले 10 साल के 10 ICC टूर्नामेंट में भारत का हाल

2013 चैम्पियंस ट्रॉफी  – फाइनल में इंग्लैंड को हराया
2014 टी20 वर्ल्ड कप – फाइनल में श्रीलंका से हारे
2015 वनडे वर्ल्ड कप  – सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
2016 टी20 वर्ल्ड कप  – सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारे
2017 चैम्पियंस ट्रॉफी  – फाइनल में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिली
2019 वनडे वर्ल्ड कप   –  सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे
2021 टेस्ट चैम्पियनशिप – फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया
2021 टी20 वर्ल्ड कप   – ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुए
2022 टी20 वर्ल्ड कप   – सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे
2023 टेस्ट चैम्पियनशिप – फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया

WTC फाइनल में भारत को मिला था 444 रनों का टारगेट

बता दें कि WTC फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.

इसके बाद मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 270 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस लिहाज से भारतीय टीम को 444 रनों का टारगेट मिला था. फिर इतने बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरी तरह पस्त नजर आई. टीम 234 रनों पर आकर ढेर हो गई और 209 रनों से मैच और खिताब गंवा दिया.

केवल गलियों में चलेंगे ई- रिक्शा , टैक्सी व टेंपो चालकों के लिए भी जारी हुए निर्देश