लालकुआँ (नैनीताल)। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (आँचल) परिसर में राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ आपसी सौहार्द का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला। ध्वजारोहण के गौरवशाली समारोह के उपरांत, दुग्ध संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि का जन्मदिन बेहद उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया गया, जिसने इस राष्ट्रीय पर्व की खुशियों को दोगुना कर दिया।
सम्मान और शुभकामनाओं का दौर
दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने अपनी टीम के साथ मिलकर प्रतिनिधि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान केक काटकर जन्मदिवस की खुशियाँ साझा की गईं। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे महान पर्व पर अपने सहयोगियों के साथ खुशियाँ मनाना एक सुखद अनुभव है। उन्होंने प्रतिनिधि के उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके समर्पण भाव की सराहना की।
प्रेस क्लब में भी गूँजी जन्मदिन की बधाइयाँ
आत्मीयता का यह सिलसिला यहीं नहीं थमा। लालकुआँ प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी.सी. भट्ट की अगुवाई में पत्रकारों ने भी इस अवसर को यादगार बनाया। प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया। अध्यक्ष बी.सी. भट्ट ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक और संगठनात्मक संबंधों में प्रगाढ़ता आती है। इस दौरान उत्तराखंड श्रमजीवी यूनियन के मीडिया प्रभारी को भी प्रदेश भर के पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने बधाई संदेश भेजे।
प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य जनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा और प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


