खबर शेयर करें -

दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। इड़ा बाराखाम (द्वाराहाट) निवासी धीरज सिंह नेगी (34) हल्द्वानी से नया ट्रैक्टर खरीद गांव की ओर रवाना हुआ। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र के समीप ट्रैक्टर कोसी नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चला गंभीर रूप से घायल धीरज को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  रोजगार: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू..जानिए डिटेल

समीपवर्ती भुजान क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ट्रैक्टर कोसी नदी में गिरने से चालक की मौत हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक पंकज सिंह फर्त्याल के अनुसार चालक के स्वजन को सूचना भेजने के साथ शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत चुनाव लालकुआं: भाजपा प्रत्याशी का निर्दलीय पर सनसनी आरोप, स्टांप में लिखकर देने के बावजूद लड़ गए चुनाव

दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। इड़ा बाराखाम (द्वाराहाट) निवासी धीरज सिंह नेगी (34) हल्द्वानी से नया ट्रैक्टर खरीद गांव की ओर रवाना हुआ। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र के समीप ट्रैक्टर कोसी नदी में गिर गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : पति काम पर, सास गई थी मंदिर, इधर बहू प्रेमी संग फरार, 20 लाख के गहने-कैश भी ले गई

स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चला गंभीर रूप से घायल धीरज को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले भी इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं।