खबर शेयर करें -

दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। इड़ा बाराखाम (द्वाराहाट) निवासी धीरज सिंह नेगी (34) हल्द्वानी से नया ट्रैक्टर खरीद गांव की ओर रवाना हुआ। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र के समीप ट्रैक्टर कोसी नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चला गंभीर रूप से घायल धीरज को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

समीपवर्ती भुजान क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ट्रैक्टर कोसी नदी में गिरने से चालक की मौत हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक पंकज सिंह फर्त्याल के अनुसार चालक के स्वजन को सूचना भेजने के साथ शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। इड़ा बाराखाम (द्वाराहाट) निवासी धीरज सिंह नेगी (34) हल्द्वानी से नया ट्रैक्टर खरीद गांव की ओर रवाना हुआ। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र के समीप ट्रैक्टर कोसी नदी में गिर गया।

यह भी पढ़ें -  बड़ा फैसला — परीक्षा रद्द, एसआईटी व न्यायिक जांच आयोग की सक्रियता

स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चला गंभीर रूप से घायल धीरज को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले भी इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad