खबर शेयर करें -

दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। इड़ा बाराखाम (द्वाराहाट) निवासी धीरज सिंह नेगी (34) हल्द्वानी से नया ट्रैक्टर खरीद गांव की ओर रवाना हुआ। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र के समीप ट्रैक्टर कोसी नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चला गंभीर रूप से घायल धीरज को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ काठगोदाम में दो महीने पुराना दुष्कर्म मामला उजागर — 14 वर्षीय किशोरी से दरिंदगी, 16 वर्षीय आरोपी नाबालिग गिरफ्तार

समीपवर्ती भुजान क्षेत्र में शनिवार तड़के एक ट्रैक्टर कोसी नदी में गिरने से चालक की मौत हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक पंकज सिंह फर्त्याल के अनुसार चालक के स्वजन को सूचना भेजने के साथ शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  ​⚡️ उत्तराखंड में बिजली महंगी होने के स्पष्ट संकेत, दरों में 16.23% तक की वृद्धि को मिली मंज़ूरी! आम जनता की जेब पर बढ़ेगा बोझ

दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है। इड़ा बाराखाम (द्वाराहाट) निवासी धीरज सिंह नेगी (34) हल्द्वानी से नया ट्रैक्टर खरीद गांव की ओर रवाना हुआ। रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र के समीप ट्रैक्टर कोसी नदी में गिर गया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं पीएचसी का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, जल्द खुलेगा 'शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र'; एक्स-रे मशीन और डॉक्टर की होगी नियुक्ति

स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चला गंभीर रूप से घायल धीरज को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पहले भी इस मार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad