खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां तहसील क्षेत्र के कंगड़ी गांव में एक युवक ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना बुधवार सुबह की बताई गई है। गुरुवार सुबह सूचना मिलने पर गांव पहुंची राजस्व पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत के अस्पताल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

71 वर्षीया गावली देवी पत्नी मूसीराम भिकियासैंण-मानिला मोटर मार्ग पर बने अपने छोटे बेटे गोपाल राम के घर में रहती थी। उनका बड़ा बेटा 47 वर्षीय आनंद राम गांव में ही रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह मां गावली देवी बड़े बेटे आनंद राम को सब्जी देने सड़क से करीब दो किमी दूर नैलवालपाली ग्रामसभा के कंगड़ी गांव गई थी। उनके साथ छोटे बेटे गोपाल की बेटी भी थी। इसी बीच आनंद राम और गावली देवी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आवेश में आए बेटे आनंद ने अपनी मां पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यह देखकर छोटे बेटे की बेटी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

गुरुवार को घटना की सूचना निवर्तमान ग्राम प्रधान भाष्करानंद ने राजस्व पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर वृद्धा का शव कब्जे में ले लिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हो गई है। आरोपी को फिलहाल हिरासत में रखा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत अस्पताल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad