खबर शेयर करें -

दोनों ग्रामसभाओं के बाहर बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखा था- गैर हिंदुओं/ रोहिंग्या मुसलमानों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व फेरी लगाना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  अवैध स्पा सेंटर्स पर अब सख्ती: छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, जांच के आदेश जारी

रुद्रप्रयाग जिले के न्यालसू, रविग्राम और शेरसी सहित कई ग्रामसभाओं में गैर-हिंदुओं और रोहिंग्याओं के प्रवेश पर रोक लगाने वाले बोर्ड वायरल होते ही प्रशासन ने हटवा दिए हैं। इन दोनों ग्रामसभाओं के बाहर बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखा था- गैर हिंदुओं/ रोहिंग्या मुसलमानों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व फेरी लगाना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशों पर गांवों में चौपाल लगाकर 33 विरासत नामांतरण प्रकरणों का त्वरित निस्तारण

यह बोर्ड वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और इन बोर्डों को हटवा दिया गया। अब इनकी जगह पर दूसरे बोर्ड लगे हैं और उन पर लिखा है- बाहरी व्यक्तियों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व घूमना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  🤯 “रोटी में थूकते देखा गया युवक, भड़का बाजार — बाजार बंद, पुलिस अलर्ट पर” 🔥

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad