खबर शेयर करें -

दोनों ग्रामसभाओं के बाहर बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखा था- गैर हिंदुओं/ रोहिंग्या मुसलमानों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व फेरी लगाना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  🚨 मेगा बुलडोज़र एक्शन! 52 मकान धराशायी, भारी बवाल—सैंकड़ों लोग बेघर; जानें पूरा घटनाक्रम 🔥😱

रुद्रप्रयाग जिले के न्यालसू, रविग्राम और शेरसी सहित कई ग्रामसभाओं में गैर-हिंदुओं और रोहिंग्याओं के प्रवेश पर रोक लगाने वाले बोर्ड वायरल होते ही प्रशासन ने हटवा दिए हैं। इन दोनों ग्रामसभाओं के बाहर बोर्ड लगाया गया था, जिसमें लिखा था- गैर हिंदुओं/ रोहिंग्या मुसलमानों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व फेरी लगाना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  🚨 पुछड़ी में बड़ा खुलासा! जमीन अतिक्रमण घोटाले में चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट — 2018 में बाहरी लोगों को बसाने का खेल, स्टांप पर अवैध बिक्री!

यह बोर्ड वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और इन बोर्डों को हटवा दिया गया। अब इनकी जगह पर दूसरे बोर्ड लगे हैं और उन पर लिखा है- बाहरी व्यक्तियों व फेरी वालों का गांव में व्यापार करना व घूमना वर्जित है। अगर गांव में कहीं भी मिलते हैं, तो दंडात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  🚨🚨“नाबालिग से दुष्कर्म मामले का मोस्ट वांटेड आखिर पकड़ा गया! मोहाली के कबाड़ गोदाम में छिपा था ₹25,000 का इनामी आरोपी”

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad