खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: गदरपुर क्षेत्र के भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष को घर में घुस कर गोली मार घायल कर दिया गया है. आनन फानन में परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां से उन्हें काशीपुर निजी अस्पताल में रेफर किया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू हो गई है.

गदरपुर में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चीमा को अज्ञात ने घर में घुसकर जानलेवा हमला फायर झोंक दिया. फायर की आवाज सुन परिजनों में हड़कंप मच गया. भाजपा नेता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक पीड़ित पक्ष से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें -  🛕 चारधाम यात्रा को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात

ग्रामसभा मोतियापुर के ग्राम आजाद नगर निवासी, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चीमा रात अपने निवास पर सो रहे थे. देर रात लगभग 2:15 बजे अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुस कर जान से मारने की नीयत से जसवीर सिंह पर फायर झोंक दिया. जिससे जसवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि फायर की आवाज सुन कर परिवार में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें -  🕵️‍♂️ रुद्रपुर में मौत की गुत्थी सुलझी! हत्या नहीं, आत्महत्या निकली मामला 😱

शोर होने पर आरोपी वहां से भाग निकला. परिवार के लोग जसवीर सिंह चीमा को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से डॉक्टरों उनकी हालत गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया. फिलहाल, जसवीर सिंह चीमा की हालत नाजुक बनी हुई है. काशीपुर के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें -  पत्नी ने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, शराब में मिलाई चूहे मारने की दवा, लाश नदी में फेंकी

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंच निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली है. उन्होंने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.