रुद्रपुर में नगर कीर्तन के समापन के दौरान गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर अचानक फट गया. जिस कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में पूर्व विधायक भी बाल बाल बचे. हादसे के वक्त पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल लोगों को संबोधित कर रहे थे.
रुद्रपुर: श्री गुरुनानकदेव के 554वें प्रकाश पर्व के समापन के दौरान एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर अचानक से फट गया. हादसे में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बाल-बाल बच गए. जब हादसा हुआ तब पूर्व विधायक नगर कीर्तन को संबोधित कर रहे थे, अचानक हुए धमाके को वो भी कुछ देर तक समझ नहीं पाए. वहीं सिलेंडर फटने से मौके पर भगदड़ मच गई.
रुद्रपुर में श्री गुरुनानकदेव के 554वें प्रकाश पर्व पर शहर में नगर कीर्तन के समापन के दौरान बड़ा हादसा टल गया. मुख्य बाजार में गुब्बारे में भरी जाने वाली गैस से भरा सिलेंडर फट गया. जिस कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हादसे के वक्त पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल नगर कीर्तन यात्रा को संबोधित कर रहे थे. पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि जिस समय वो जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक सामने गली के किनारे खड़े गैस के गुब्बारे बेच रहे विक्रेता का गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया.
धमाके की आवाज से दहला क्षेत्र
धमाका इतना तेज था कि सिलेंडर का हिस्सा उड़कर पूर्व विधायक के पास आकर गिरा. हादसे में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बाल-बाल बचे. अचानक हुए हादसे को लोग कुछ समझ पाते, लोग खौफ में आ गए. धमाके की आवाज से लोग कुछ पल के लिए हक्के-बक्के रह गए. हालांकि हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद मौके पर सिलेंडर के कुछ हिस्से ही पड़े मिले और मौके पर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई.