नेपाल सरकार का बड़ा एक्शन: फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स पर लगा बैन!
नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया कड़ा प्रतिबंध
नेपाल सरकार ने देश में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, X (ट्विटर) सहित 26 बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा दिया है। गुरुवार को लागू हुआ यह फैसला उन प्लेटफॉर्म्स पर असर डालेगा जिन्होंने नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में निर्धारित समयसीमा में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। Ministry ने 28 अगस्त को सात दिन का अल्टीमेटम दिया था, जो बुधवार रात खत्म हो गया।
कौन से प्लेटफॉर्म्स हुए बैन, किसे मिली राहत?
-
बैन हुए प्लेटफॉर्म्स:
-
फेसबुक
-
इंस्टाग्राम
-
व्हाट्सएप
-
यूट्यूब
-
X (ट्विटर)
-
रेडिट
-
लिंक्डइन
-
-
पंजीकरण कराने वाले:
-
टिकटॉक
-
वाइबर
-
विटक
-
निमबज
-
पोपो लाइव
-
-
टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी की मंजूरी प्रक्रिया चल रही है।
मंत्रालय का बयान:
सूचना एवं संचार प्रवक्ता गजेंद्र ठाकुर ने कहा-
“कोई भी प्लेटफॉर्म अगर रजिस्ट्रेशन पूरा करता है तो उसी दिन से सेवा बहाल कर दी जाएगी।”
विदेश में बसे नेपालियों पर सीधा असर
वरिष्ठ पत्रकार प्रल्हाद रिजाल के अनुसार, “70 लाख से अधिक युवा पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेश में हैं। यह प्रतिबंध उनके परिवार और दोस्तों से बातचीत को प्रभावित करेगा।”
कंपनियों की प्रतिक्रिया क्या है?
हालांकि अब तक बैन किए गए बड़े प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। सरकार के इस फैसला ने पूरे देश और विदेश में बसे नेपाली समुदाय को चिंता में डाल दिया है।
आखिर क्यों लगाया गया बैन?
मंत्रालय का तर्क है कि सभी सोशल मीडिया कंपनियों को देश में ऑपरेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है—जो तय समय में पूरा नहीं हुआ। जिन प्लेटफॉर्म्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उनकी सेवाएं चालू रहेंगी और बाकी पर तब तक बैन रहेगा जब तक वे प्रक्रिया पूरी नहीं करते।
अब देखना यह है कि क्या बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स नेपाली नियमों के तहत पंजीकरण कर फौरन बहाल होते हैं या आने वाले दिनों में नेपाल के यूज़र्स को सोशल मीडिया के बिना जीना पड़ेगा!





