खबर शेयर करें -

हरिद्वार पुलिस को जिले में चलाए जा रहे सघन सत्यापन अभियान के दौरान एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी महिला, उसके बेटे और भारतीय पति को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में की गई।

🔍 ऐसे सामने आया मामला

कोतवाली हरिद्वार पुलिस और अभिसूचना इकाई की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में छापा मारा। जांच में पाया गया कि एक महिला करीब दस साल पहले बांग्लादेश से अपने पांच साल के बेटे के साथ भारत आई थी। यहां उसने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी संतोष दुबे से विवाह कर लिया और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रहने लगी।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

🧾 बदली पहचान, बनाए फर्जी दस्तावेज

पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी असली पहचान ‘रूबिना’ को छिपाकर खुद को ‘रूबी देवी’ बताया था। उसके पास से एक मोबाइल फोन, दो मूल आधार कार्ड, चार आधार कार्ड की फोटोकॉपी, दो पैन कार्ड की छायाप्रतियां और एक आवेदन पत्र बरामद हुआ है। जांच में यह भी सामने आया कि महिला का अपने बांग्लादेशी परिजनों से मोबाइल के जरिए संपर्क बना हुआ था।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

📝 आगे की कार्रवाई जारी

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि यह मामला अवैध घुसपैठ से जुड़ा है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है। आरोपितों को हिरासत में लेकर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में सत्यापन अभियान आगे भी पूरी सक्रियता से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

🔔 पुलिस की अपील:
जनसामान्य से अनुरोध है कि वे किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन कराएं, ताकि इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor