खबर शेयर करें -

विकासनगर: देहरादून जिले में चकराता के पास टाइगर फॉल में नहाते समय दो पर्यटकों के साथ बड़ा हादसा हो गया. दोनों पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही चकराता थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को टाइगर फॉल से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

पुलिस के अनुसार, दिल्ली की 55 साल की महिला पर्यटक और चकराता के 48 साल के व्यक्ति टाइगर फॉल में मस्ती कर रहे थे. तभी टाइगर फॉल के झरने के पानी के साथ ऊपर से अचानक भारी भरकम पेड़ गिरा. उसी पेड़ के नीचे दोनों दब गए. सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें -  💥 “धामी ने मांगे 17 हजार करोड़!” — दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड के विकास के लिए बड़ी पहल 🚀🏔️

चकराता थाना प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि टाइगर फॉल में हादसे की सूचना पर चकराता थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां पर दोनों शवों को बाहर निकाला गया.

मृतकों की पहचान: मृतकों की शिनाख्त अल्का आनंद (55 वर्ष पत्नी गोविंद आनंद निवासी शाहदरा दिल्ली) और गीता राम जोशी (48 पुत्र तुलसी राम जोशी निवासी ग्राम सुजोऊ तहसील चकराता देहरादून) के रूप में हुई है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.