देहरादून: प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए घोषणा की है कि अगले वर्ष से राज्य में नए राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन (डिजिटल) कर दी जाएगी। मंगलवार को सचिवालय के एफआरडीसी सभागार में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने यह अहम निर्देश जारी किए।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राशन कार्ड बनाने की वर्तमान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की विसंगति या अनियमितता को समाप्त करने के उद्देश्य से पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त, राशन विक्रेताओं के भुगतान और उनकी बिलिंग की प्रक्रिया को भी डिजिटल माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज़रूरतमंदों को मिलेगी प्राथमिकता:
मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नए राशन कार्ड जारी करते समय आवेदन की पुरानी तारीख को एकमात्र आधार न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ यह सुनिश्चित करें कि सबसे अधिक ज़रूरतमंद व्यक्तियों को राशन कार्ड पहले प्राप्त हो। इस प्राथमिकता सूची में विकलांग व्यक्तियों, तलाकशुदा, परित्यक्ता (छोड़ी हुई महिलाएँ), अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को शामिल करने का विशेष निर्देश दिया गया है।
राशन विक्रेताओं का लाभांश जल्द जारी होगा:
बैठक में राशन विक्रेताओं के लंबित लाभांश (कमीशन) की स्थिति पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने जानकारी दी कि राशन वितरणकर्ताओं को मई माह तक का लाभांश पहले ही दिया जा चुका है, और आगामी तीन माह का लाभांश भी अगले दो से तीन दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
धान खरीद लक्ष्य बढ़ाने हेतु पत्राचार:
केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित धान खरीद के लक्ष्य की समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अब तक लक्ष्य के मुकाबले 98 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के अन्य धान किसानों की फसल भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमआरपी) पर खरीदी जा सके, इसके लिए लक्ष्य को बढ़ाने हेतु केंद्र सरकार के साथ पत्राचार किया जा रहा है।
📰 कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की बैठक में शामिल रहे प्रमुख पदाधिकारी और प्रतिनिधि
देहरादून: (9 दिसंबर 2025)
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या द्वारा सचिवालय के एफआरडीसी सभागार में आयोजित खाद्य विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और राशन विक्रेता यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
- खाद्य सचिव: श्री एल. फैनेई
- आयुक्त: श्री रणवीर चौहान
- अपर आयुक्त: श्री पी.एस. पांगती
राशन विक्रेता यूनियन के प्रतिनिधिगण:
- प्रदेश अध्यक्ष: श्री रेवाधर बृजवासी
- प्रदेश महामंत्री: श्री संजय शर्मा
- प्रदेश उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष देहरादून: श्री दिनेश चौहान
- हरिद्वार जिलाध्यक्ष: श्री नरेंद्र शर्मा
- प्रदेश कोषाध्यक्ष: श्री कुंदन शर्मा
- कार्यकारी जिलाध्यक्ष नैनीताल: श्री राम सिंह पपोला
- श्री दिनेश कुमार
इन अधिकारियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही मंत्री रेखा आर्या ने राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया को अगले वर्ष से ऑनलाइन करने और जरूरतमंदों को प्राथमिकता देने जैसे अहम निर्देश दिए।


