खबर शेयर करें -

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहर के नैनीताल रोड की चौड़ीकरण होनी है चौड़ीकरण में आड़े आ रहे हैं अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं करने पर जिला प्रशासन भारी पुलिस फोर्स के साथ रविवार को कालाढूंगी चौराहे और बरेली रोड के पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया है.कालाढूंगी चौराहे के पास अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कुछ लोगों की प्रशासन के साथ तीखी नोंकझोक भी हुई. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें -  दर्द से कराह रही युवती को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत देख डॉक्टर और पुलिस हैरान

इस दौरान शहर कोतवाल राजेश यादव अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे. जहां पर प्रशासन के साथ नोक-जोड़ कर रहे लोगों को समझाया. यही नहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकानदार गुस्से में जाकर छत के ऊपर चढ़ गया इसके बाद किसी तरह से पुलिस समझा बुझा कर नीचे उतारा.

यह भी पढ़ें -  📢 ब्रेकिंग न्यूज़ | जिले में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बड़ा एक्शन 🚨 ❗ 3323 फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए, अब नियम हुए और कड़े 🔍

सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी वाजपेई ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई ।