खबर शेयर करें -

रविवार को मूसलाधार बारिश होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम ये है कि भारी बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. शहर के सभी नाले उफान पर चल रहे हैं, जिसमें देवखड़ी नाला भी उफान पर है. इसी बीच एक स्विफ्ट कार चालक तेजी से देवखड़ी नाले से गुजर रहा था, तभी अचानक पानी का बहाव इतना हो गया कि उसकी कार देवखड़ी नाले में फंस गई और बहने लगी.

कार सवार सभी लोग सुरक्षित: कार को पानी के तेज बहाव में बहता देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. कार में एक छोटी बच्ची और उसके माता-पिता बैठे थे. इसी बीच देवखड़ी नाले के पास स्थित एक दुकान पर एक व्यक्ति और एक महिला मौजूद थी. महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए बच्ची को अपने गोद में लेकर सुरक्षित कार से बाहर निकाला. वहीं अन्य लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकला गया. वहीं, अगर थोड़ी देर और हो जाती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

हल्द्वानी में जगह-जगह जलभराव की स्थिति: बरसात के दौरान नदी नाले उफान पर आने से प्रशासन नदी-नाले को पार नहीं करने की अपील करता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग जबरन नदी-नाले पार करते हैं और बड़ी घटना को दावत देते हैं. हल्द्वानी में हुई बरसात के चलते लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया है. पुलिस और प्रशासन लोगों से नाले और रपटों को पार नहीं करने की अपील कर रहा है.

You missed