खबर शेयर करें -

देहरादून: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव पिछले कुछ घंटों से थमा हुआ नजर आ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 10 मई की शाम सीजफायर की घोषणा की गई. भारत और पाकिस्तान ने भी जमीन, समुद्र और हवा में तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति जताई.लेकिन घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर में कई ड्रोन भेजे. वहीं इस मामले पर कई राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. सीएम धामी ने भी पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई.

सीएम धामी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘पाकिस्तान के आस्तीन में आतंकवाद नहीं बल्कि आतंकवाद के आस्तीन में पूरा पाकिस्तान पल रहा है और ऐसे सांपों के फनों को कुचलना नया भारत बखूबी जानता है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो सरकारी स्कूलों में 200 बच्चों का फर्जी एडमिशन, हेड मास्टर निलंबित.. जांच शुरू

पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व में सरकार राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य कर रही है. आज सेना का मनोबल बढ़ा है. अब हमारी सेना आतंक बर्दाश्त नहीं करती है. बल्कि आतंकियों को घर में घुस कर मारती है. यह भारत की सशक्त नीति का परिणाम है कि चार दिन में ही पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए मजबूर होना पड़ा’.

सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मैं भारतीय सेना का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिसने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हमारी सेना ने सीमा पार कार्रवाई कर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब भारत किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें -  वादे से क्यों मुकरा पाकिस्तान, अमेरिका की कोशिशों पर चीन ने किस तरह लगाया बट्टा

भारतीय सेना की रणनीति प्रभावशाली- सीएम धामी
धामी ने कहा कि जिस तरह से हमारी सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर दुश्मन के घर में घुसकर कार्रवाई की, वह हमारी सैन्य नीति और ताकत का परिचायक है. चार दिन के भीतर पाकिस्तान को युद्ध विराम की अपील करनी पड़ी, जो यह दर्शाता है कि भारतीय सेना की रणनीति कितनी प्रभावशाली रही.

मुख्यमंत्री ने इस निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत की सैन्य और कूटनीतिक ताकत में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. अब भारत न केवल आतंकी हमलों का जवाब देता है, बल्कि दुश्मन को सोचने पर मजबूर भी कर देता है.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं: big breking बिंदुखत्ता क्षेत्र में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग के चलते सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यापारी का घर जलकर भस्म, देखें वीडियो

हमें भारतीय सेना पर गर्व है- सीएम धामी
सीएम धामी ने यह भी कहा कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब नई नीति और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. हमारी सेना जिस तरह से लगातार सीमाओं की रक्षा कर रही है, उससे पूरे देश का मनोबल बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीयों को अपनी सेना पर गर्व है, जो हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तत्पर रहती है. सेना की यह कार्रवाई आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया और कहा कि उनका त्याग देश कभी नहीं भूलेगा.