खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। एक ओर जहां पुलिस प्रशासन ने चौकी प्रभारी प्रकरण में तत्काल लाइन हाजिर कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश करनी चाही, लेकिन व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया और चौकी प्रभारी को निलंबित किए जाने का मुद्दा उठा डाला। उन्होंने आगाह किया कि यदि 24 घंटे के अंदर निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

गुरुवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा व कोषाध्यक्ष संदीप राव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारियों और युवाओं ने आदर्श कॉलोनी चौकी में हंगामा काटा और बाद में कोतवाली का घेराव कर डाला। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष का कहना था कि आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल की दबंगई और अभद्रता का यह कोई पहला मामला नहीं है। खटीमा और बाजपुर में तैनाती के दौरान भी इलाके के हालत बिगड़ गए थे। ऐसे में लाइन हाजिर होना कोई बड़ी कार्रवाई नहीं है।

आरोप था कि रुद्रपुर में कार्यभार ग्रहण करते ही सर्राफा व्यापारी से अभद्रता, व्यापारी नेताओं से बदसलूकी के अलावा अक्सर दरोगा विवादों में रहते हैं। ऐसे में कभी भी शहर का शांत वातावरण खराब हो सकता है। उन्होंने एसएसपी से फोन पर चौबीस घंटे के अंदर आरोपी चौकी प्रभारी को निलंबित करने का मुद्दा उठाया। ऐलान किया कि यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो पुलिस कार्यालय का घेराव कर धरना प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर विक्की सम्राट,अमरीक सिंह, जोंगेद्र सिंह, हरपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, हरवीर सिंह, रवि अरोड़ा, इकबाल सिंह, जतिन नागपाल, मुदित गंभीर, अनमोल खुराना, प्रवीण बागा, सचिन मुंजाल, सोनू गगनेजा, मनीष ठुकराल, विक्की आहूजा, मनोज मदान, राजेश कामरा समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

वीडियो वायरल होते ही मची खलबली

बुधवार की शाम को चैकिंग के दौरान एक युवक से अमर्यादित व्यवहार किए जाने का जब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो सिटी क्लब में व्यापार मंडल और गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा गोल मार्केट में कमेटी की बैठक शुरू हो गई। साथ ही व्हाटसअप ग्रुप में भी युवाओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध किए जाने का निर्णय लिया। यही कारण है कि महज चंद मिनटों में ही भीड़ एकत्रित होने लगी। जिसकी भनक लगते ही पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गया।

एसपी सिटी ने किया मौका मुआयना

गुरुवार की सुबह जब पुलिस अधिकारियों के फोन पर चौकी प्रभारी की दबंगई की शिकायतों का दौर शुरू हुआ तो एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी मनोज कत्याल सबसे पहले जैन मंदिर मार्ग पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने चौकी आदर्श कॉलोनी आकर चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल से जानकारी जुटाई और व्यापारियों को कोतवाली बुलाकर वार्ता का प्रस्ताव दिया। दरोगा प्रकरण को लेकर एसपी सिटी दिनभर डैमेज कंट्रोल ही करते दिखे।

You missed