खबर शेयर करें -

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर है. प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने डॉक्टर गिरिजा व्यास के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए इसे कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गहरी संवेदनाएं संप्रेषित की है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रही डॉक्टर गिरिजा व्यास के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन भारतीय राजनीति में एक अपूर्णीय क्षति है. देश की राजनीति के साथ ही शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा.

यह भी पढ़ें -  आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर, 15 हजार भक्त बनेंगे साक्षी

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी उनके अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान पीसीसी की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गिरिजा व्यास का दुखद निधन कांग्रेस परिवार के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा परमपिता परमेश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें, और शोकाकुल परिजनों को इस असीम क्षति को सहन करने की शक्ति दे.

यह भी पढ़ें -  📰 मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नगर निगम में बड़ी कार्रवाई: 4 अधिकारी निलंबित, जांच अधिकारी नियुक्त

बता दें, कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और राजस्थान के उदयपुर की सांसद रहीं डॉ गिरिजा व्यास का लंबे समय तक बीमार थी. वह 31 मार्च को गणगौर पूजा के दौरान आग की चपेट में आ गई थीं. जिस कारण उनका शरीर लगभग 90 प्रतिशत तक जल गया था. गंभीर रूप से झुलसने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हो गया था. उनका अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली है. वह 79 वर्ष की थी.