खबर शेयर करें -

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले की अब एसआईटी जांच होगी. इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट भी हो सकता है. इस मामले में कहा गया कि सीबीआई ने जांच में पाया कि दिशा की हत्या नहीं हुई बल्कि उसकी मौत एक हादसा है. हालांकि सीबीआई ने बयान जारी कर ऐसे दावे का खंडन किया है. उसका कहना है कि उसे इस मामले की जांच ही नहीं सौंपी गई है.

 

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान की मौत के मामले में इन दिनों सीबीआई की जांच रिपोर्ट चर्चा में है. दरअसल यह वायरल हो रहा है कि इस मामले सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि दिशा सालियान हत्या नहीं की गई थी बल्कि नशे में संतुलन खोकर बिल्डिंग से नीचे गिरने से मौत हुई थी. अब इस संबंध में सीबीआई ने बयान जारी कर ऐसे किसी भी दावे का खंडन किया है. सीबीआई ने कहा कि दिशा सालियान से जुड़ा मामला सीबीआई ने कभी नहीं संभाला क्योंकि सीबीआई को मामले की जांच कभी सौंपी ही नहीं गई. इस मामले में सीबीआई को जांच रिपोर्ट को लेकर जो भी दावे किए जा रहे हैं, वे गलत हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

सीबीआई के हवाले से ये किया गया दावा

8-9 जून 2020 की रात दिशा ने अपने फ्लैट पर अपनी जन्मदिन की पार्टी रखी थी. वहां उसके कई दोस्त भी मौजूद थे. दिशा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ जमकर ड्रिंक किया, उसके बाद सबने खाना खाया था. पार्टी खत्म होने के बाद वो अपने घर की बालकनी में खड़ी थी और तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर गईं. सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने और ज्यादा खून बह जाने की वजह से दिशा की मौत हो गई थी.

दिशा सालियान केस के SIT करेगी जांच

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिशा केस में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने यह भी अपील की है कि अगर किसी के पास इस केस से जुड़े सबूत हों, तो इसे SIT को दें. महाराष्ट्र विधानसभा में पिछले दिनों बीजेपी और के विधायकों ने यह मुद्दा उठाया था. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे बीजेपी विधायक नितेश राणे और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले ने इस मामले में जांच की मांग की थी. उन्होंने आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

नितेश राणे ने कहा था कि सांसद राहुल शेवाले ने लोकसभा में मांग की है कि जो A.U नाम का व्यक्ति है वह आदित्य ठाकरे हैं. उसने रिया चक्रवर्ती को 45 कॉल किए, हम पहले दिन से कह रहे हैं सुशांत सिंह और दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे का नाम है. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ने भी अपने जांच में आदित्य ठाकरे का नाम लिया है, कोर्ट में भी इस बारे में मेंशन हुआ था कि मुख्यमंत्री का बेटा इस मामले में इंवॉल्व था.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

2020 को संदिग्ध हालात में हुई थी मौत

पुलिस के मुताबिक 8 और 9 जून 2020 की दरम्यानी रात 28 साल की दिशा सालियान ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. पुलिस जांच में सामने आया थ कि दिशा की मौत रात करीब 2 बजे के करीब हुई थी. दो दिन बाद 11 जून को उसका पोस्टमॉर्टम हुआ था.

ऑटोप्सी के मुताबिक 14वीं मंजिल से गिरने से दिशा सालियान के मल्टीपल इंजरी हुई थी. उसके प्राइवेट पार्ट में इंजरी नहीं थी. हालांकि सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा हुई कि दिशा की मौत हादसा नहीं, हत्या है. वहीं दिशा की मौत के बाद आजतक को मिले उसके फोन रिकॉर्ड से यह भी पता चला था कि मौत के बाद भी दिशा का फोन एक्टिव था और उस पर लगातार बातचीत हो रही थी. उससे लगातार कॉल किए जा रहे थे.

You missed