खबर शेयर करें -

देहरादून : हवा में पिस्टल लहराकर दबंगई दिखाने वाले व्यक्ति को देहरादून की थाना राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने वीडियो में दिख रहे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. वायरल वीडियो के संबंध में किसी के द्वारा शिकायत न देने पर पुलिस ने वीडियो का खुद संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया. साथ ही पुलिस जांच में वीडियो में दिख रही पिस्टल टाय गन निकली और शराब के नशे में रील बनाने के लिए आरोपी ने नकली टाय गन को हवा में लहराकर प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें -  12th में उत्तराखंड की अनुष्का ने हासिल किए 99% अंक, IAS बनना है सपना

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति बेस्ट ग्रीन वैली सोसाइटी मसूरी रोड के पास गाड़ी से उतरकर हाथ में असलहा लहराकर दबंगई दिखाते हुए दिख रहा है. इस वीडियो का एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए थाना राजपुर को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. वीडियो के संबंध में किसी भी व्यक्ति ने कोई शिकायत न देने पर पुलिस ने वीडियो का खुद संज्ञान लेते हुए थाना राजपुर पर वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने सोसाइटी के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए फुटेज में दिख रहे वाहन के नंबर का पता लगाते हुए वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी जुटाई गई. जिससे पूछताछ में वीडियों में असलहा लहराते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान रौनक निवासी हरिद्वार के रूप में हुई. जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी रौनक के संबंध में जानकारी लेते हुए आरोपी रौनक को मुखबिर की सूचना पर राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने वीडियो में दिख रही पिस्टल, जो कि एक खिलौना पिस्टल थी, को बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों की मौत

थाना राजपुर प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया है कि आरोपी रौनक शराब के नशे में रील बनाने के मकसद से खिलौना पिस्टल को हवा में लहराया गया था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया है. साथ ही पुलिस द्वारा मुकदमे में आगे की कार्रवाई जारी है.