खबर शेयर करें -

छतों पर ईंट-पत्थर मिलने पर रुद्रपुर पुलिस ने दो मकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों मकान स्वामियों को पहले नोटिस भी दिया था.

हल्द्वानी हिंसा के बाद उधमसिंह नगर जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस अब ड्रोन के जरिए मकानों की छतों की तलाश कर रही है. ऐसे में ही रुद्रपुर पुलिस ने घरों के छतों के ऊपर ईंट, पत्थर मिलने पर दो मकान स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों मकान स्वामी को हिरासत में भी लेने की कार्रवाई की जा सकती है.

यह भी पढ़ें -  उधमसिंह नगर में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, दो हत्यारे गिरफ्तार, 10 दिन पहले झाड़ियों में मिला था शव

हल्द्वानी हिंसा की जांच में सामने आया है कि उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर किए गए पथराव की उपद्रवियों की तरफ से पहले ही तैयारी की गई थी. छतों पर पहले से ही पत्थर और ईंट रखे गए थे. ऐसे में उधमसिंह नगर की पुलिस अब सर्तक हो गई है और ड्रोन के जरिए मकानों की छतों की चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में रुद्रपुर में ड्रोन से चेकिंग के दौरान पुलिस को सिरगोटिय मस्जिद के पास दो मकानों की छत पर ईंट और पत्थर मिले. पुलिस ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते मकान स्वामियों को ईंट और पत्थर को छतों से हटाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में होगी यूकेडी की दूसरी तांडव रैली, 21 दिसंबर को करेंगे कमिश्नर का घेराव

सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने इसके लिए मकान स्वामी को तीन घंटे का समय दिया. लेकिन तीन घंटे बाद भी जब मकान स्वामी ने ईंट, पत्थर नहीं हटाए तो पुलिस ने दोनों मकान स्वामी बुद्धन खां और शाहनवाज उर्फ सोनू के खिलाफ 153/188/148/511 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि हल्द्वानी घटना के बाद जिले की पुलिस भी अलर्ट पर है.