खबर शेयर करें -

पूर्व सीएम हरीश रावत का गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में हरीश रावत मामूली घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए काशीपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हरीश रावत को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी बीती देर रात बाजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में हरीश रावत और चालक घायल हो गए. जिन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हादसे में हरीश रावत की फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ. जैसे ही कांग्रेसजनों को हरीश रावत की गाड़ी के हादसे की सूचना मिली वे काशीपुर की ओर दौड़ पड़े. वहीं, हरीश रावत के एक्सीडेंट की खबर सुन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको फोन पर कुशलक्षेम जानी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

फॉर्च्यूनर वाहन से काशीपुर जा रहे थे हरदा: 

बताया जा रहा है कि बीते दिन पूर्व सीएम हरीश रावत हल्द्वानी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. जिसके बाद वह अपनी फॉर्च्यूनर वाहन से हल्द्वानी से काशीपुर के लिए जा रहे थे. बाजपुर से गुजरते समय अचानक उनका वाहन सीमेंट से बने डिवाइडर से जा टकराया. हादसे में हरीश रावत और चालक को हल्की चोटें आईं,जिन्हें बाजपुर के सीओ अपनी गाड़ी में पहले बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. इलाज के बाद हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

कार हुई क्षतिग्रस्त: 

हादसे में गाड़ी के अगले हिस्से को काफी क्षति पहुंची है. वहीं पूर्व सीएम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने फिलहाल किसी भी खुली चोट व बड़ी चोट लगने से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम की गाड़ी टकराने के बाद भी वाहन के एयर बैग नहीं खुले. फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री अपने सारे टेस्ट करवाने के बाद देर रात्रि अपने होटल के लिए निकल गए थे. इस दुर्घटना में पूर्व सीएम के साथ साथ वाहन चालक तथा उनके गनर के बाल बाल बचे. बता दें कि दुर्घटना उसे समय घटी जब उनकी गाड़ी बाजपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक भारी वाहन को ओवरटेक करते समय गलत दिशा में आ रहे टेंपो को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से जा टकराई.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

हरीश रावत ने जारी किया मैसेज: 

वहीं, अपने शुभचिंतकों के लिए एक मैसेज जारी करते हुए हरीश रावत ने बताया कि वो ठीक हैं और उनके सहयोगी भी ठीक हैं. उन्होंने संदेश में लिखा कि, बाजपुर से काशीपुर आते समय रास्ते में उनकी गाड़ी के डिवाइडर से टकराने पर हल्के-फुल्के झटके लगे हैं. अस्पताल में चेकअप के बाद सब ठीक है. अब वो डिस्चार्ज हो गए हैं.

You missed