खबर शेयर करें -

नैनीताल/हल्द्वानी। पढ़ने-लिखने और खेलने-कूदने की उम्र में एक 14 वर्षीय किशोरी मां बन गई। आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया था। इस मामले में पुलिस पहले ही पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज चुकी है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: यहां युवती ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, नौकरी छोड़ने के बाद भी कर रहा था पीछा

जानकारी के अनुसार, मुखानी थाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया।

इधर दो दिन पूर्व नाबालिग को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों की देखरेख में नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया। हालांकि जन्म के साथ ही बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर नवजात ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  🎉 शिक्षक दिवस पर बड़ी खुशखबरी! 📢 उत्तराखंड में जल्द होंगी 2100 बेसिक शिक्षकों की भर्ती 👩‍🏫👨‍🏫

अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी है। फिलहाल पुलिस निगरानी में पीड़िता का इलाज जारी है।