खबर शेयर करें -

सिंधी चौक से कॉलेज के लिए निकली छात्रा को टुकटुक वाला गलियों में लेकर घुस गया। कॉलेज ले जाने के बजाय वह उसे यहां-वहां घुमाता रहा। खतरा महसूस कर छात्रा ने लोकेशन भेज कर मदद मांगी।

साथी छात्रों ने टुकटुक चालक को पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद भोटियापड़ाव पुलिस चौकी में भी हंगामा हुआ। मूलरूप से बागेश्वर निवासी एक युवती के पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। युवती हल्द्वानी में चाची के संग रहती है और एमबीपीजी कालेज में बीएसपी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

गुरुवार को कॉलेज जाने के लिए उसने सिंधी चौक से ई-रिक्शा में सवार हुई। चालक ई-रिक्शे को कॉलेज ले जाने के बजाय गलियों से होता मुखानी की ओर ले गया। छात्रा ने घबरा कर चालक से कालेज छोड़ने की बात कही तो उसने धमका दिया। छात्रा ने एनएसयूआई से जुड़े छात्रनेता रक्षित बिष्ट को लोकेशन भेजी।

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

जिसके बाद उसे क्वींस पब्लिक स्कूल के पास से पकड़ा और पीटकर भोटियापड़ाव चौकी के सुपुर्द कर दिया। सूचना पर छात्रा की चाची भी चौकी पहुंची। यहां कुछ देर हंगामा भी हुआ। चौकी प्रभारी देवेंद्र राणा ने बताया कि छात्रा के परिजन कार्रवाई नहीं चाहते थे। इसलिए आरोपी को छोड़ दिया गया।

You missed