खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में एम.बी. इंटर कॉलेज के खेल मैदान (एम.बी. ग्राउंड) में ‘भगवान शिव कथामृत’ के दिव्य आयोजन का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में आज वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें आहुतियां अर्पित कर महादेव से विश्व शांति और लोक-कल्याण की कामना की गई।

आध्यात्मिक आभा से सराबोर हुआ शहर

​पूजा-अर्चना के पश्चात एम.बी. ग्राउंड से एक विशाल एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर मंगल कलश धारण किए सैकड़ों मातृशक्तियों और भक्तिमय जयघोष करते श्रद्धालुओं के चलते संपूर्ण क्षेत्र शिवमय हो गया। यह यात्रा एम.बी. ग्राउंड से प्रारंभ होकर नवाबी रोड, जेल रोड चौराहा, कालू सिद्ध बाबा मंदिर, तिकोनिया और कॉलेज रोड जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति ने शहर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

28 जनवरी से बहेगी ज्ञान की गंगा

​संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस महोत्सव के अंतर्गत 28 जनवरी से 4 फरवरी तक ‘शिव महापुराण कथा’ का नियमित आयोजन किया जाएगा। कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को महादेव के रहस्यों और उनके कल्याणकारी स्वरूप के दर्शन कराए जाएंगे। आयोजकों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से समाज में संस्कारों का बीजारोपण होता है और नई पीढ़ी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

​इस पावन अवसर पर हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, महाराज स्वामी उमेशानंद और मुख्य कथावाचक सर्वेश्वर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत-महात्माओं, मातृशक्ति और स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता कर पुण्य लाभ कमाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad