ईद-उल-मिलाद उन-नबी पर बनभूलपुरा क्षेत्र में जुलूस के दौरान यातायात डायवर्जन जारी, पुलिस ने तय किए रूट
हल्द्वानी। बारावफात (ईद-उल-मिलाद-उन-नबी) पर्व के अवसर पर 5 सितम्बर 2025 को निकलने वाले जुलूस को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्रांतर्गत समस्त वाहनों के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था जुलूस प्रारंभ होने से 15 मिनट पूर्व से जुलूस संपन्न होने तक कायम रहेगी।
पुलिस के अनुसार —
-
गौलापुल बनभूलपुरा से ताज चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
-
रेलवे स्टेशन तिराहा/ताज चौराहा से बनभूलपुरा की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
-
मंगलपड़ाव से घास मंडी होकर बनभूलपुरा की ओर जाने वाले वाहन नहीं जा सकेंगे।
-
तिकोनिया चौराहा, एसडीएम कोर्ट तिराहा, प्रेम टाकीज से रोडवेज पूर्वी गेट होते हुए ताज चौराहा तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
-
इन्द्रानगर फाटक से मंडी गेट व मंडी गेट से इन्द्रानगर फाटक की ओर भी आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है।
👉 पुलिस ने बताया कि उक्त रूट से आने-जाने वाले वाहन चालकों को आंवला गेट व तीनपानी फ्लाईओवर मार्ग का उपयोग करना होगा।
नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें, धैर्य बनाए रखें और सुरक्षित यातायात में सहयोग दें।
📌 सूचना: यह डायवर्जन व्यवस्था केवल जुलूस के दौरान प्रभावी रहेगी।
#UttarakhandPolice #NainitalPolice





