मंडी चौकी पुलिस के अनुसार शेर अली नाम का व्यक्ति काठगोदाम में पत्नी शबाना संग बद्रीपुरा क्षेत्र में किराये पर रहता है। शेर अली नैनीताल रोड पर आटो मैकेनिक का काम करता है। शनिवार को वह बरेली से परिवार संग हल्द्वानी को निकला।
बिपरजॉय ने राजस्थान में मचाई तबाही भारी बारिश, 500 गांवों में बत्ती गुल, सैकड़ों मकान ढहे
बरेली रोड पर तीनपानी के पास शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पति व बच्चा सुरक्षित हैं। उन दोनों को चोट नहीं पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका।
मंडी चौकी पुलिस के अनुसार शेर अली नाम का व्यक्ति काठगोदाम में पत्नी शबाना संग बद्रीपुरा क्षेत्र में किराये पर रहता है। शेर अली नैनीताल रोड पर आटो मैकेनिक का काम करता है। शनिवार को वह बरेली से परिवार संग हल्द्वानी को निकला। लालकुआं से सभी टेंपो में सवार हो गए।
तीनपानी पहुंचने पर टेंपो सामने से आ रहे बड़े वाहन से भिड़ गया। हादसे में शबाना को गंभीर चोट पहुंच गई। पति व बच्चे को चोट नहीं पहुंची। सूचना पर मंडी पुलिस भी पहुंच गई थी। चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया कि 108 की मदद से घायल शबाना को नैनीताल रोड स्थित निजी चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस वाहन और आरोपित चालक की तलाश में जुटी है।
डंपर से टकराई बाइक, दो घायल
काठगोदाम बाइपास पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पास शाम के वक्त एक बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक-युवती को गंभीर चोट आई। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि दोनों को उपचार के लिए एसटीएच भिजवाया गया है।
घर के पास घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा