केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट मेडिकल एसोसिएशन ने प्रशासन से उप्र से दवाइयां लाकर अवैध ढंग से दवा कारोबार करने वालों के खिलाफ नकेल कसने की मांग की है।
शुक्रवार को एसोसिएशन अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में मेडिकल कारोबारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बार-बार झूठी शिकायतों पर मेडिकल स्टोर में छापेमारी होने से मेडिकल स्टोर संचालकों की छवि धूमिल होती है। शहर में जिनका मेडिकल कारोबार से कोई लेनादेना नहीं है, वे पड़ोसी राज्य उप्र से अवैध दवाइयों की खरीद फरोख्त कर मेडिकल स्टोर कारोबारियों की छवि धूमल कर रहे हैं।
प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने कहा कि जल्द ही शहर के सभी केमिस्ट्स की एक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। इसमें उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और नियमों की भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेम मदान, संजय जैन, संदीप जोशी, गिरीश जोशी, अमित मिश्रा, हिमांशु वार्ष्णेय, उमेश जोशी, नरेंद्र साहनी, ओवैस, चिमू मोहम्मद शुजा आदि मौजूद रहे।