खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है।

बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी।

यह दर्दनाक घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 13 बीघा स्थित पानी की टंकी के पास की है। यहां रहने वाला इंतज़ार नामक व्यक्ति अपनी 35 वर्षीय पत्नी शाहीन और दो बच्चों के साथ रह रहा था।

यह भी पढ़ें -  💔 विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश 😱 | 60% झुलसी महिला की हालत नाजुक, पति और सास पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज 🔥

पुलिस के अनुसार, इंतज़ार को लंबे समय से अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद होते रहते थे।गुरुवार की दोपहर मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर इंतज़ार ने घर के बाहर पड़ा भारी पत्थर उठाकर शाहीन के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला के गिर जाने के बाद भी आरोपी वार करता रहा, जब तक कि वह लहूलुहान होकर बेहोश नहीं हो गई।स्थानीय लोगों ने शोर सुनते ही आरोपी को काबू में कर पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आयुक्त दीपक रावत ने जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि विवाद, होटल अनियमितता और सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतों का किया त्वरित निष्पादन

कुछ ही देर में बनभूलपुरा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और घायल शाहीन को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जांच में पाया गया कि उसके सिर की हड्डियां कई स्थानों से टूट चुकी थीं।

हालत नाजुक होने पर उसे एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सीओ सिटी नितिन लोहनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पति इंतज़ार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में पुलिस सत्यापन अभियान: तीन संदिग्ध गिरफ्तार, पांच का पुलिस एक्ट में चालान; सुरक्षा कड़ी

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और साक्ष्य एकत्र कर जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, शाहीन एक शांत स्वभाव की महिला थी, जो पति के शक और हिंसा से परेशान रहती थी।

मोहल्ले में लोग इस निर्मम वारदात से स्तब्ध हैं। पुलिस पूछताछ और आगे की जांच में जुटी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad