खबर शेयर करें -

लालकुआं – लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में हुए नगर निकाय चुनाव में नैनीताल जिले में सबसे अधिक 83.12% मतदान हुआ त्रिकोणीय मुकाबला होने की वजह से हॉट सीट बन चुकी लालकुआं नगर पंचायत सीट में मतदान के लिए उप जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी तुषार सैनी, लालकुआं क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट डीसी पंत, सेक्टर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद जोशी, डॉ राजेंद्र सनवाल, तहसीलदार युगल किशोर पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल एवं सुरक्षा बल के जवान मुस्तेदी के साथ तैनात रहे।

यह भी पढ़ें -  🔥 धामी सरकार का बंपर गिफ्ट! कर्मचारियों को DA में 11% बढ़ोतरी + 6,800 करोड़ की मेगा रोपवे डील 🚠💰 – जानिए कौन होगा मालामाल?

जिन्होंने चप्पे चप्पे का जायजा लिया, लालकुआं नगर पंचायत का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, बता दे की 1 घंटे में 6 से 7% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके 2 घंटे बाद प्रातः 10 बजे 13. 67%, दोपहर 12 बजे तक 29.97 %, दोपहर 2 बजे तक 46.42 %, शाम 4 बजे तक 68.01 % रहा, इस दौरान शाम 5 बाद लंबी-लंबी लाइन लगी रही, तथा 6:45 बजे मतदान पूर्ण हो सका, नगर में कुल 83.12% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दिनदहाड़े तमंचा कमर में लगाकर दिखा रहा था रौब, पुलिस ने दबोचा

विदित रहे कि नगर के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में आते हैं, जिसमें कुल सात मतदान केन्द्रों में आठ मतदेय स्थल है, अंतिम शाम 5 बजे बाद लगभग डेढ़ घंटे तक वार्ड नंबर एक में हुए मतदान के दौरान 1707 वोटो में से 1405 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, वार्ड नंबर 2 में 995 से 782 वार्ड, नंबर तीन में 805 से 679, वार्ड नंबर 4 में 538 से 464, वार्ड नंबर 5 में 735 से 631, वार्ड नंबर 6 में 528 से 466 और वार्ड नंबर 7 में 366 से 28 9 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नगर पंचायत लालकुआं में कुल 5674 मतदाता है, जिसमें 3066 पुरुष और 2608 महिलाएं शामिल है, यहां सात मतदान केंद्र जबकि आठ मतदान स्थल है, नगर के दो मतदान केन्द्रों को संवेदनशील जबकि पांच मतदान केंद्र अति संवेदनशील है, लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट जबकि एक जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए।