खबर शेयर करें -

हरिद्वार: रानीपुर मोड़ स्थित विवेक विहार कॉलोनी में एक फोटो स्टूडियो में कहासुनी के बाद मां-बेटी ने जमकर उत्पात मचाया. आरोप है कि तोड़फोड़ के साथ-साथ स्टूडियो संचालक को जान से मारने की धमकी दी गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -  🚨 पुछड़ी में बड़ा खुलासा! जमीन अतिक्रमण घोटाले में चौंकाने वाली जांच रिपोर्ट — 2018 में बाहरी लोगों को बसाने का खेल, स्टांप पर अवैध बिक्री!

लिखित शिकायत में फोटो स्टूडियो संचालक शिवम के बताया 14 मई की शाम उनका किसी बात को लेकर एक लड़की से फोन पर विवाद हो गया. आरोप है कि कहासुनी के बाद लड़की और उसके भाई ने उन्हें फोन पर गालियां दीं. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

शिवम ने बताया कि उन्होंने विवाद बढ़ने से पहले ही दोनों को शांति से बैठकर बात करने की सलाह दी थी, लेकिन उसी शाम उनकी गैर मौजूदगी में लड़की अपने भाई मां के साथ स्टूडियो पर पहुंच गई. तीनों ने वहां मौजूद स्टाफ से अभद्रता की. दुकान में रखे सामान को उठाकर बाहर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान स्टूडियो में तोड़फोड़ की गई. जिससे काफी नुकसान हुआ. घटना की पूरी फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. जिसे शिवम ने पुलिस को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें -  🚨🚨“नाबालिग से दुष्कर्म मामले का मोस्ट वांटेड आखिर पकड़ा गया! मोहाली के कबाड़ गोदाम में छिपा था ₹25,000 का इनामी आरोपी”

मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने लड़की, उसके भाई नमन और मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा.