खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल: अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, मैदानी से पहाड़ी इलाकों तक सतर्क रहने की अपील

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ने जा रहा है। शुक्रवार को देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में जहां कहीं हल्की तो कहीं तेज बौछारों का दौर चला, वहीं विकासनगर में सर्वाधिक 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। पहाड़ी जिलों में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। बदलते मौसम के बीच शनिवार से उत्तराखंड में तीन दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: यहां बरात लौटी खाली हाथ:प्रेमिका मैरिज हॉल,लौटाई बारात

कई जगह झमाझम तो कहीं उमस से बेहाल

राजधानी देहरादून सहित ज्यादातर इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। बीच-बीच में तेज बौछारें राहत लेकर आईं, लेकिन जहां धूप खिली वहां उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दूसरी ओर पहाड़ों में जगह-जगह बारिश से मौसम ठंडा और सुहावना बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  🚨 बड़ा फैसला! हरकी पैड़ी पर अब जूते-चप्पल पहनकर प्रवेश ❌ नहीं मिलेगा | श्रद्धालुओं के लिए नये नियम लागू 🙏👣

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार से लेकर अगले तीन दिन तक उत्तराखंड में बारिश का तीव्र दौर देखने को मिलेगा। खासकर देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बारिश के चलते भूस्खलन, नदियों के उफान और यात्रा अवरुद्ध होने जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती हैं।

प्रशासन ने जताई चिंता, लोगों से अपील

भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पहाड़ी सड़कों, नदियों के किनारे और भूस्खलन संभावित इलाकों से गुजरते वक्त विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। साथ ही चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को भी मौसम संबंधी सूचनाओं पर लगातार नजर रखने और मौसम खराब होने पर सुरक्षित स्थान पर शरण लेने का निर्देश दिया गया है।