खबर शेयर करें -

भारत और पाकिस्तान के बीच आज पल्लेकेल में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका रहेगा.

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला आज (2 सितंबर) पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी होगी, वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे.

यह मैच आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह रहेगा, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना हारिस रऊफ और शाहीन शाह आफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान के धुरंधर तेज आक्रमण से होगा. एशिया कप 50 ओवरों के प्रारूप में हो रहा है जो अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप में भाग ले रही टीमों की तैयारी के लिए अहम है.

भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को आज भी पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान हारिस रऊफ की गेंद पर विराट कोहली का शानदार शॉट याद होगा. वहीं, पाकिस्तानी फैन्स भी वो वाकया नहीं भूले होंगे, जब शाहीन आफरीदी की तेज रफ्तार गेंदों का सामना करने में नाकाम रहे रोहित एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. इस तरह के प्रदर्शन ही खिलाड़ियों को लीजेंड बनाते हैं और एशिया कप में दोनों टीमों के सितारों के पास अपने-अपने देश में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने का एक और मौका होगा.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

रोहित के पास रैना को पछाड़ने का मौका

भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका रहेगा. यदि रोहित इस मैच में दो छक्के लगाते हैं तो वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित इस मामले में सुरेश रैना को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 18 छक्के जड़े थे. यही नहीं रोहित एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच सकते हैं. तेंदुलकर फिलहाल एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (7) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

कोहली आज धोनी-सचिन को पछाड़ेंगे?

उधर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 36 रन बनाते ही एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे. दरअसल कोहली एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रनों के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ देंगे. धोनी ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कुल 19 मैच खेलकर 648 रन बनाए थे. वहीं कोहली अबतक एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में 11 मैच खेलकर 613 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे.

विराट कोहली यदि इस मैच में 102 रन बनाते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 321 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने अबतक 265 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, जिसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल रहे.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बारिश भी मुकाबले में डाल सकती है खलल

वैसे मौसम विभाग ने शनिवार को पल्लेकेल में बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिससे दोनों टीमों के प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फिरने की भी आशंका है. भारतीय खेमा दुआ कर रहा होगा कि विराट, रोहित और शुभमन गिल की तिकड़ी रऊफ, शाहीन और नसीम शाह का डटकर सामना करेगी. मौसम को देखते हुए पावरप्ले में पाकिस्तानी तिकड़ी खतरनाक साबित हो सकती है.
देखा जाए तो टीम इंडिया के मध्यक्रम को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है. पहले दो मैचों से बाहर हुए केएल राहुल की गैरमौजूदगी ने भारत की परेशानियां बढ़ा दी हैं. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मध्यक्रम में उतारा जा सकता है, लेकिन चौथे और पांचवें नंबर को लेकर अभी कुछ तय नहीं है. ईशान किशन ने कभी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की है और मध्यक्रम में उनका एवरेज 22.75 ही है.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास उतना अनुभव नहीं

दूसरी ओर पाकिस्तान टीम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 पहले ही घोषित कर चुकी है. पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग-11 में वही खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने नेपाल के खिलाफ मैच में टीम को जीत दिलाई थी. वैसे वनडे क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास उतना अनुभव नहीं है. विश्व कप 2019 के बाद से पाकिस्तान ने सिर्फ 32 वनडे खेले, जबकि इसके उलट भारत को 57 मैच खेलने का मौका मिला.

पाकिस्तान ने 32 में से 12 मैच इसी साल खेले. उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज बाबर आजम (689 रन), फखर जमां (593 रन) और इमाम उल हक (361 रन) ने लगातार रन बनाए हैं. सातवें नंबर के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और आठवें नंबर पर उतरने वाले शादाब खान पर अक्सर रनगति बढ़ाने की जिम्मेदारी आती रही है. इफ्तिखार ने नेपाल के खिलाफ शतक भी जमाया, जबकि पिछले सप्ताह शादाब ने अफगानिस्तान के खिलाफ 48 रन बनाए.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में बसों की फिटनेस कराएंगे केमू संचालक

क्या अक्षर पटेल को मिलेगा मौका?

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी से भारतीय आक्रमण मजबूत हुआ है. दोनों ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में काफी गेंदबाजी की, लेकिन देखना होगा कि 50 ओवरों के प्रारूप में वह कैसा खेलते हैं. पाकिस्तान के शाहीन, नसीम और रऊफ मिलकर इस साल 49 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में उछालभरी पल्लेकेल की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की असल परीक्षा होगी.

स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा का चयन तय है जो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से भारत को सोच समझकर किसी एक चुनना होगा. कुलदीप ने इस साल 11 वनडे में 22 विकेट निकाले हैं, जबकि अक्षर ने छह मैचों में तीन ही विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान के शादाब खान ने आठ मैचों में 11 विकेट लिए हैं.

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन.

ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी.