खबर शेयर करें -

उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डैम चंडीगढ़-सनहवाल व अंबाला-सहारनपुर रेल खंडों पर भारी वर्षा और जलभराव से रविवार यानी नौ जुलाई को जम्मू तवी-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं काठगोदाम से सोमवार यानी 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा सोमवार को कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मू तवी एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

दर्दनाक हादसा में गंगा में समाया केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन; छह लोग लापता व पांच लोग घायल

उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डैम, चंडीगढ़-सनहवाल व अंबाला-सहारनपुर रेल खंडों पर भारी वर्षा और जलभराव से रविवार यानी नौ जुलाई को जम्मू तवी-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं काठगोदाम से सोमवार यानी 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके अलावा सोमवार को कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मू तवी एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

नैनीताल – जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक अवकाश घोषित

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

You missed