खबर शेयर करें -

उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डैम चंडीगढ़-सनहवाल व अंबाला-सहारनपुर रेल खंडों पर भारी वर्षा और जलभराव से रविवार यानी नौ जुलाई को जम्मू तवी-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं काठगोदाम से सोमवार यानी 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा सोमवार को कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मू तवी एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

दर्दनाक हादसा में गंगा में समाया केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन; छह लोग लापता व पांच लोग घायल

उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डैम, चंडीगढ़-सनहवाल व अंबाला-सहारनपुर रेल खंडों पर भारी वर्षा और जलभराव से रविवार यानी नौ जुलाई को जम्मू तवी-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं काठगोदाम से सोमवार यानी 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

इसके अलावा सोमवार को कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मू तवी एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

नैनीताल – जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक अवकाश घोषित

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad