खबर शेयर करें -

उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डैम चंडीगढ़-सनहवाल व अंबाला-सहारनपुर रेल खंडों पर भारी वर्षा और जलभराव से रविवार यानी नौ जुलाई को जम्मू तवी-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं काठगोदाम से सोमवार यानी 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा सोमवार को कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मू तवी एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें -  10 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): पौष पुत्रदा एकादशी पर धनु वाले पाएंगे आर्थिक लाभ, जानें अन्य राशियों का हाल

दर्दनाक हादसा में गंगा में समाया केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन; छह लोग लापता व पांच लोग घायल

उत्तर रेलवे के सरहिंद-नांगल डैम, चंडीगढ़-सनहवाल व अंबाला-सहारनपुर रेल खंडों पर भारी वर्षा और जलभराव से रविवार यानी नौ जुलाई को जम्मू तवी-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं काठगोदाम से सोमवार यानी 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस भी निरस्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति अध्यक्ष शिवम द्विवेदी की जनता से अपील 11 जनवरी को घर-घर दीप जलाएं

इसके अलावा सोमवार को कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मू तवी एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

नैनीताल – जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक अवकाश घोषित

यह भी पढ़ें -  प्रेमिका के पिता की भयानक साजिश का CCTV ने किया भंडाफोड़, छात्र को फंसाने के लिए रचा था फिल्मी ड्रामा