खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिन बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है.

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. देहरादून मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है.ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें -  अगले साल होगा 'हिमालय का महाकुंभ', सीएम धामी ने परखी नंदा राजजात यात्रा की तैयारी

वहीं हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल में गरज व आसमानी बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाए (30-40 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है. उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी आकाशीय बिजली चमकने और बारिश का अंदेशा जताया गया है. वहीं इन दो जिलों में ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें -  गुजरात अधिवेशन में एकजुट दिखी उत्तराखंड कांग्रेस, साथ दिखे दिग्गज, बीजेपी ने साधा निशाना

देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, आसमानी बिजली गरजने व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान जताया गया है. ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाए (30-40 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई है. यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान 31°C व 17°C के लगभग रहने की संभावना है. बता दें कि बीते दिन हुई बारिश ने प्रदेश में जमकर कहर बरपाया. थराली में रामलीला मैदान के पास गदेरा बारिश के बाद उफान पर आने से पहाड़ी से मलबा गिरा. मलबे में की चपेट में कई वाहन आ गए. इसके अलावा कुछ सड़कों भी अवरुद्ध हो गई थी.

यह भी पढ़ें -  📰 उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, डाटा पंचिंग से समय पर परिणाम जारी करने की तैयारी