हल्द्वानी: काठगोदाम पुलिस ने एक और चरस तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। खन्स्यूं की करीब सवा किलो चरस लेकर हल्द्वानी में खपाने निकले कार सवार तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में तस्कर उस व्यक्ति का नाम भी बताया है, जिससे वह चरस खरीद कर लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायायल के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट रविवार रात हैड़ाखान रोड वन बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी हैड़ाखान रोड से एक ऑल्टो कार हल्द्वानी की ओर आती दिखी। पुलिस चेकिंग देख कार सवार ने कार रोक दी और बैक कर भागने की कोशिश करने लगा। वह भाग पाता, इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 1.206 किलो चरस बरामद हुई।
जिस पर पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पुरानी आईटीआई बरेली रोड निवासी बच्ची राम पुत्र राम लाल बताया। साथ ही बताया कि वह मूल रूप से सालिया कोट कश्यालेख नैनीताल का रहने वाला है और बरामद चरस वह खनस्यूं हैड़ाखान से प्रेम सिंह से लेकर आया था, जिसे बेचने के लिए वह बरेली रोड स्थित बड़ी मंडी जा रहा था। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत ढाई लाख रुपये बताई है। पुलिस टीम में एसआई कृपाल सिंह प्रभारी, नीतू सिंह व मनोज राणा थे