खबर शेयर करें -

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में कल यानी 4 अक्टूबर से 116वें अखिल भारतीय किसान मेले का आगाज हो रहा है. जिसका शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. चार दिन तक चलने वाले इस किसान मेले में देश के कोने-कोने से किसान प्रतिभाग करेंगे.

प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित: गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित मेले में किसानों के लिए उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, पेड़ पौधों को बिक्री के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी जाएगी. वहीं, किसान मेले में कई प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पड़ोसियों ने 10 साल के मासूम को दीवार से पटक-पटक कर मारा

सीएम धामी करेंगे मेले का शुभारंभ: किसान मेले का शुभारंभ सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी करेंगे. मेले में किसानों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, पेड़ पौधे समेत फर्टिलाइजर को प्रदर्शनी में रखा जाएगा. इसके अलावा किसानों को वैज्ञानिकों की टीम वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक खेती करने के गुर भी बताएगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत.. 2 बच्चे गंभीर

मेले का अवलोकन करेंगे सीएम धामी: जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि 4 अक्टूबर की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. वे चार दिन तक चलने वाले मेले का शुभारंभ कर मेले का अवलोकन भी करेंगे. उन्होंने बताया कि एक घंटे तक सीएम धामी मेले में भ्रमण करेंगे.

नेपाल से भी बीज खरीदने आते हैं किसान: गौर हो कि कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की ओर से हर साल रबी और खरीफ की बुआई से पहले विश्वविद्यालय की ओर से किसानों के लिए किसान मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में देश के कई राज्यों से किसान प्रतिभाग करते हैं. इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी किसान बीज खरीदने के लिए मेले में पहुंचते हैं. संभावना जताई जा रही है कि चार दिन में 25 हजार से ज्यादा किसान मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं.