खबर शेयर करें -

सहकारी समिति में बेटे को क्लर्क की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर कुछ युवको ने एक पिता से लाखों रुपए हड़प लिए। पीड़ित पिता न्याय की मांग को लेकर दर दर की ठोकरें खाता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी आखिर में थक हारकर उसने न्यायालय की शरण ली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी

वार्ड नंबर 1 करतारपुर कॉलोनी के रहने वाले राजू ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके पुत्र दीपक को अमरपुरी निवासी एक युवक ने सहकारी समिति दिनेशपुर में क्लर्क के पद पर नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और कहा दिनेशपुर सहकारी समिति में जो क्लर्क का कार्य करते हैं वह मेरे जानने वाले हैं।

यह भी पढ़ें -  खुदकुशी से पहले क्यों बन गया स्री? 22 साल का लड़का साड़ी पहन फंदे से लटका; लिपिस्टिक-काजल भी लगाया

मैं आपको उनसे मिलवा दूंगा तथा आपके पुत्र दीपक की नौकरी लग जाएगी राजू का आरोप है कि उक्त दोनों लोगों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी को बुलाया और एक अन्य युवक ने कहा कि मेरा क्लर्क पद से प्रमोशन होने वाला है और यहां दो से तीन पद खाली होने वाले हैं खाली होते ही मैं तुम्हारे पुत्र की नियुक्ति करवा दूंगा और नियुक्ति के नाम पर चार लाख रुपये में सौदा तय किया।

यह भी पढ़ें -  आईआईटी रुड़की की मेस के खाने में मिले चूहे, छात्रों ने जमकर किया हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

और कहा दो लाख पहले लगेंगे व दो लाख नौकरी लगने के बाद वेतन से काटेंगे उक्त लोगों ने राजू से दो लाख दस हजार रु नौकरी दिलवाने के नाम पर हड़प लिए और राजू के बेटे दीपक को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया गया राजू ने बताया कि वह गदरपुर थाने के कई चक्कर लगा चुका है लेकिन पुलिस द्वारा उनकी तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई मजबूर होकर उन्होंने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय के आदेश पर  पुलिस ने केस दर्ज किया है वहीं थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर ग्राम अमरपुरी निवासी दो युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420,467,468,471,406,504,506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You missed