खबर शेयर करें -

नगर के संजय नगर हाथीखाना निवासी मोहम्मद इस्माइल की बेटी इल्मा की पड़ोसी दिलशाद की बेटियों से मामूली बात पर बहस हुई, जो मारपीट और ईंट-पत्थर चलने तक पहुंच गई। आरोप है कि हसीन जहाँ पत्नी दिलशाद और उनकी पुत्रियां माही खान व अलीना खान ने पथराव किया।

इस दौरान 18 वर्षीय सानिया के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि उनकी मां नाजो भी घायल हुईं।आसपास के लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी, पुलिस ने मौके पर आकर मामले को शांत कराया और घायल युवतियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में उपचार कराया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: तीन युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया युवक, भीड़ ने पीटा

 

दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।यह घटना समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने की आवश्यकता को दर्शाती है, तथा पुलिस कार्रवाई जारी है।लालकुआं: मामूली विवाद के कारण हुई जमकर झड़प, दो युवतियां और मां जख्मीनगर के संजय नगर हाथीखाना में मोहम्मद इस्माइल की बेटी इल्मा की पड़ोसी दिलशाद की बेटियों से मामूली बात पर हुई बहस अचानक मारपीट और पथराव में बदल गई।

यह भी पढ़ें -  🏛️ “धामी सरकार का बड़ा फैसला! 📜 अब खत्म होगा मदरसा बोर्ड — सभी अल्पसंख्यक संस्थानों पर एक समान कानून लागू 🇮🇳”

आरोप है कि हसीन जहां पत्नी दिलशाद, उनकी पुत्रियां माही खान और अलीना खान ने पथराव किया, जिसमें 18 वर्षीय सानिया के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मां नाजो भी घायल हुईं।

यह भी पढ़ें -  रॉयल स्पाइस होटल में मैनेजर पर हमला: कमरे की मांग पर युवकों ने किया जानलेवा वार, CCTV में कैद हुई वारदात

आसपास के लोगों ने 112 नंबर पर कॉल की, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और घायल युवतियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया। दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad