खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट के समीप ट्रेन की चपेट में आकर युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल “मौके पर पहुंची जीआरपी एवं स्थानीय कोतवाली की पुलिस। 

यह भी पढ़ें -  ​🚨(big breking) DM के निर्देश पर SDM राहुल शाह का बड़ा एक्शन: जानिए बेसमेंट खुदान पर

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट के समीप ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए युवक को पुलिस ने भेजा अस्पताल” घायल युवक की हालत बताई जा रही है गम्भीर”हल्द्वानी में चल रहा है ईलाज”लगभग 9-30 बजे की बताई जा रही है घटना।

यह भी पढ़ें -  🚨 RRB परीक्षा में बड़ी सेंध! पटेल नगर सेंटर पर सॉल्वर गिरफ्तार — हरियाणा से कनेक्शन, निजी ऐप से पेपर-शेयरिंग का शक 📱🕵️‍♂️

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट के समीप ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए युवक की पुलिस कर रही है शिनाख्त” फिलहाल पुलिस कर रही है पुरे मामले की जांच।