breaking news
खबर शेयर करें -

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के कार्तिक चंद्र रज्वार ने जीत हासिल की है,

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के कार्तिक चंद्र रज्वार ने जीत हासिल की है, वहीं छात्र संघ उपाध्यक्ष पद पर उर्मिला कोरंगा, संयुक्त सचिव पद पर नितिन कुमार राजभर, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप सिंह और संकाय प्रतिनिधि विज्ञान अनुज सुयाल ने जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : यहां डंपर और बाइक की भिड़ंत, दो गंभीर रूप से घायल, वीडियो

अध्यक्ष-

कार्तिक रजवार-606- 145 वोट से विजयी
तनूजा सामंत- 461

छात्रा उपाध्यक्ष
उर्मिला कोरंगा-692- 352 वोट से विजयी
पिंकी बिष्ट-340

सयुंक्त सचिव

नितिन कुमार राजभर-612- 171 वोट से विजयी
क्षितिज जोशी-441

यह भी पढ़ें -  🚍💬 “पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से दौड़ें रोडवेज बसें!” — सांसद अजय भट्ट की मुख्यमंत्री को चिट्ठी, जनता की आवाज़ को दिया स्वर 🏞️🚌

कोषाध्यक्ष
दीपक गोस्वामी-313- 412 वोट से विजयी
संदीप सिंह-725

संकाय प्रतिनिधि विज्ञान

अनुज सुयाल-103- 31 वोट से विजयी
रोहित सिंह -72