खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पंचायत चुनाव में तेजी के साथ चुनाव परिणाम आने लगे हैं, मतगणना का कार्य भी अत्यधिक तत्परता के साथ मतदान कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले गौलापार क्षेत्र से चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं, अब तक आधा दर्जन से अधिक गांव की सरकारें बन चुकी हैं, जिसमें आधा दर्जन ग्राम प्रधान चुने गए हैं।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से उमा नीरज ने 140 मतों के अंतर से ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की।

लछमपुर (गौलापार) से तनुजा पांडे ने 125 वोटों से जीत दर्ज कर ग्रामीण महिलाओं के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी। जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से विजय प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

नया गांव कटान प्रधान पद पर गजेंद्र प्रसाद, लगभग 90 वोटो से, खानवाल कटान: प्रधान पद पर पूनम जांगी जीत गई है।

आमखेड़ा चोरगलिया ग्राम प्रधान : गीता बुघानी

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

वही जिला पंचायत सदस्य सीट से लीला बिष्ट करीब 500 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। जबकि बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पीछे चल रही है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad