खबर शेयर करें -

देवभूमि में आपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है, बीते सात दिन पहले हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भेल की झाड़ियों में मिले महिला के कंकाल के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कंकाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाली युवती का था। उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। जहां शव पड़ा-पड़ा कंकाल बन गया।

शुगर फ्री के नाम पर डाइट कोक, चॉकलेट, जैम आदि चीजें बना सकती हैं कैंसर का मरीज

देवभूमि में आपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है, बीते सात दिन पहले हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भेल की झाड़ियों में मिले महिला के कंकाल के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कंकाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाली युवती का था। उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। जहां शव पड़ा-पड़ा कंकाल बन गया।

यह भी पढ़ें -  🌫️ दिवाली की आतिशबाजी से घुटी देवभूमि की सांस 😷 | देहरादून में 261 AQI, हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में | हरिद्वार-नैनीताल भी प्रदूषण की चपेट में 🚨

पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीती 26 जुलाई को टिबड़ी से बीएचईएल की तरफ जाने वाले मार्ग पर झाड़ियों में एक महिला का कंकाल मिला था। 30 जुलाई को रामप्रसाद पुत्र सलेखू हाल निवासी रावली महदूद ने सिडकुल थाने में अपनी बेटी रवीना के 11 जुलाई से लापता होने की शिकायत दी थी।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानों का कहर 😱 | राजस्थान का यात्री ट्रेन में बेहोश, लूटकर फरार हुए बदमाश | जीआरपी ने शुरू की जांच 🚔

उन्होंने बताया था कि आस पड़ोस और मूल पते कीरतपुर बिजनौर में तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिल पाई है। इसके बाद गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई। कोतवाली रानीपुर, थाना सिडकुल व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने मृतका के पुराने सिम की सीडीआर से सामने आए तमाम लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद सिडकुल की ही एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम कर रहे मृतका के प्रेमी पुनीत निवासी धामपुर बिजनौर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पूरा सच उगल दिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व मृतका के विभिन्न पहचान पत्र भी बरामद कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  📱 BSNL ने लॉन्च की देशभर में ई-सिम सेवा 🚀 | अब बिना सिम कार्ड चलेगा मोबाइल | टाटा कम्युनिकेशंस के मूव प्लेटफॉर्म से जुड़ेगा नेटवर्क 🌐

उत्तराखंड – हल्द्वानी, नैनीताल, लालकुआं और रामनगर सहित सात तहसीलों के तहसीलदारों की समय अवधि हुई पूरी ,जानिए तहसीलवार तैनाती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad