खबर शेयर करें -

भीमताल क्षेत्र में एक डीजल बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने काफी बड़ा रूप धारण ले लिया। बताया जा रहा है यह फैक्ट्री डीजल बनाने की है जो नैनीताल के रहने वाले एक बड़े उद्योगपति की है आग आखिरकार किन कारणों से लगी है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई। यह आग दोपहर 2.30 बजे लगी। अच्छी बात यह रही की  फैक्ट्री के अंदर कोई कर्मचारी था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से एग्जाम शुरू, 2 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल

भीमताल में डीजल फैक्ट्री में शनिवार को दोपहर ढाई बजे करीब बड़ा हादसा हो गया. यहां फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. जिसके बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें तेज की. फिलहाल, आग के कारण पूरी फैक्ट्री जल कर पूरी तरह से राख हो गई.