खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता में महिला के संग बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया गया,  महिला ने गांव के ही व्यक्ति पर लगाया छेड़छाड़ तथा मारपीट का आरोप घटना के दिन दी गई पुलिस को सूचना दे दी गयी थी तब भी पुलिस ने  एक सप्ताह बाद तक पुलिस ने नहीं करी रिपोर्ट दर्ज

नैनीताल ( धनाचूली) सगाई से लौटते समय कार अनियंत्रित हो खाई में गिरी, किसान की हुई मौत

बिन्दुखत्ता में महिला के संग बदसलूकी की घटना को अंजाम दिया गया,  महिला ने गांव के ही व्यक्ति पर लगाया छेड़छाड़ तथा मारपीट का आरोप घटना के दिन दी गई पुलिस को सूचना दे दी गयी थी तब भी पुलिस ने  एक सप्ताह बाद तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करी थी जब इस बारे में चौकी इंचार्ज से पूछा गया तो उनका कहना था की उन्हें ध्यान नहीं है मामला क्या है

यह भी पढ़ें -  मसूरी में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को भीड़ ने घेरा, बीच-बचाव में पुलिस ने छूटे पसीने

बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता गांव में 27 अप्रैल की सायं महिला संगीत कार्यक्रम से वापस घर लौट रही महिला के साथ छेड़खानी तथा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित महिला के पति ने रात को ही पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस के 2 सिपाही भी पहुंचे आरोपी को पुलिस चौकी लाया भी गया लेकिन बाद में मामला रफा-दफा कर दिया है महिला और उसका पति अब न्याय के लिए चक्कर काट रहे हैं महिला के पति ने विधायक डॉ मोहन बिष्ट से भी मामले में हस्तक्षेप किए जाने की मांग की है

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद घसीटा, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से बीच सड़क हुई मार पीट, मंत्री के कपड़े फटे

पीड़िता खुरिया खत्ता नंबर 12 देवी मंदिर द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह 27 अप्रैल को सायं लगभग 6:45 पर अपने पति और बच्चों के साथ गांव के ही पान देव फुलारा की पुत्री की शादी में महिला संगीत में शामिल होने गई थी जब वहां से लौट रही थी तो गांव की जमन सिंह पुत्र भवान सिंह ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया उसके साथ छेड़खानी की गई विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई.

महिला ने बताया कि आवाज सुनकर पीछे से आ रहे उसके पति भी वहां पहुंचे इस पर आरोपी की पत्नी और उनके लड़कों ने भी उनके पति के संग मारपीट की सूचना 112 पर दी गई उन्होंने बताया कि चौकी से 2 सिपाही घर पर आए तथा आरोपी को ले गए लेकिन कुछ देर बिठाने के बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया है

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार, हल्द्वानी मेयर पद के लिए 28 ने पेश की दावेदारी

इधर महिला के पति चंद्रमणि ने कहा कि 7 दिन बाद तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है उल्टा उस पर समझौता किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है उसने मारपीट का मेडिकल भी बनाया है इधर बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर ने कहा है कि उन्हें ऐसी किसी घटना का कोई ध्यान नहीं आ रहा है

छह मैग्नीट्यूड का भूकंप 20 से 21 मी. तक खिसका सकता है जोशीमठ और भटवाड़ी की जमीन,