खबर शेयर करें -

उत्तराखंड लालकुआं (नैनीताल)

भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता ओमपाल कश्यप के भतीजे मोनू कश्यप उम्र 35 वर्ष, निवासी:- अंबेडकर नगर, वार्ड नंबर 1 पुत्र राजेंद्र प्रसाद “राजू” का आज सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू कश्यप सेंचुरी पेपर मिल में बतौर ठेका श्रमिक का कार्य करता था। उसने बीती 13 फरवरी को अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ।

जैसे ही जब इसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजन उसे लालकुआं स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां मोनू की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड में 1.48 करोड़ का ‘मुद्रा लोन घोटाला’ फूटा! 17 फर्जी फर्में, लोन गायब… कारोबार भी नहीं मिला — पुलिस ने दर्ज किया बड़ा केस! 😱💥

जिसके बाद परिजन उसे हल्द्वानी के सुशील तिवारी चिकित्सालय में ले गए जहां उसका इलाज चल रहा था मगर आज 14 फरवरी को लगभग 2:00 बजे उपचार के दौरान उसका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें -  ​🔥 ब्रेकिंग न्यूज़: नैनीताल-भवाली रोड पर विवादित धार्मिक स्थल का सच आया सामने! आज़ादी से भी पुरानी निकली जामा मस्जिद, पर 43 नाली जमीन पर अवैध कब्जे का संदेह

मोनू के निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor